What is HAN (Home Area Network) ?
HAN का पूरा नाम (Home Area Network) होता है। यह एक ऐसा computer network होता है | जिसमे घर के सारे devices Example – laptop, computer, mobile phone और दूसरे digital devices एक ही network से connect हो जाते हैं ।
इस network का इस्तेमाल घरो में devices को connect करने के लिए किया जाता है जिससे user घर बैठे संचार (communication) कर सके। यह network wired और wireless दोनों प्रकार के हो सकते है।
HAN network में ज्यादातर devices को वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जाता है। यह NAT (Network Address Translation) के लिए एक centralized device है।
इस network का उपयोग smart devices में डेटा और फाइलों को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इस network की range केवल एक घर तक होती है।
HAN तेज गति से डेटा को ट्रांसफर करता है और इस network का data transfer rate ज्यादा होता है।
HAN में router और modem जैसे devices का इस्तेमाल किया जाता है जोकि इस network को manage करते है। यह network devices को wireless तरीके से connect करने के लिए wireless access point का उपयोग करता है।
Advantages of HAN –
1- ये data or files को share करने में सहायता करता है।
2- ये network पूरी तरह से secure होता है।
3- इस network को manage करना बहुत ही आसान है।
4- HAN के network को setup करना बहुत ही आसान है।
5- HAN network में User एक साथ data or files को share कर सकते हैं ।
6- ये network human being की lifestyle को comfort बनाता है।
7- इसको control करना बहुत ही आसान है।
Disadvantages of HAN –
1- ये network expensive होता है।
2- जब सारे users एक साथ इस network का इस्तेमाल करते है तो उन्हें slow internet speed जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
3- HAN को high security की जरूरत होती है क्योंकि hacker इस network में attack करते रहते हैं ।
Difference between HAN & PAN in Hindi –
1- HAN का पूरा नाम (Home Area Network) है। :-PAN का पूरा नाम (Personal Area Network) है।
2.ये high speed से data को transfer करता है। :- HAN की तुलना में PAN Slow speed से data को transfer करता है।
3. ये network काफी expensive होते है। :- यह expensive नहीं होते।