What is MAN ? – MAN क्या है?

What is MAN ? 

 

MAN Full Form (Metropolitan Area Network) है। यह एक network है जो LAN से बड़ा और WAN से छोटा होता है।

इस नेटवर्क का इस्तेमाल बड़े network बनाने के लिए किया जाता है। यह network devices को आपस में connect करता है And user data को एक device से दुसरे device में transfer कर सके।

 

यह network LAN की तुलना में बड़े area (large area) को cover करता है। यह Point-to-point connections का इस्तेमाल करता है। MAN network user को बेहतर connectivity प्रदान करता है।




इस network का structure काफी जटील (complex) होता है। इस network का उपयोग ज्यादातर city, towns, और buildings में किया जाता है।

यह network devices को connect करने के लिए wires, cables और modem जैसे devices का इस्तेमाल करता है। यह private data को स्टोर करने में मदद करता है।

यह network 5 से 50 किलोमिटर के area को कवर करता है। इस network का setup करना काफी आसान है लेकिन इसे maintain करना काफी मुश्किल है। यह network expensive नहीं है।

 

Features of MAN in Hindi – MAN की विशेषताए

1- MAN नेटवर्क 5 से 50 किलोमिटर तक के range को कवर कर सकता है।

2- यह डेटा को तेज गति से transfer कर सकता है।

3- इस network में optical fiber का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से यह user को बेहतर connectivity प्रदान कर पाता है।

4- यह network reliable होते है।

5- इस network में गलतिया नहीं होती।

 

Advantages of MAN – MAN के फायदे

1- यह network यूजर को high-speed connectivity प्रदान करता है जिसकी वजह से data तेज गति से transfer होता है।

2- इस network में data सुरक्षित (secure) रहता है।

3- यह networks दोनों direction में data को transfer कर सकते है

4- यह एक समय में काफी users को high speed internet की सुविधा दे सकता है।

5- यह WAN की तुलना में कम expensive है।

6- इस network का प्रयोग करके local emails को तेज गति से send किया जा सकता है।

 

Disadvantages of MAN – MAN के नुकसान

1- MAN network का structure जटील (complex) है।

2- इस network को design करना काफी मुश्किल होता है।

3- यह एक expensive network है।

4- LAN की तुलना में MAN network में डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड धीमी (slow) होती है।

5- इस network को manage करना मुश्किल है।

6- इस network में hackers attack कर सकते है।

 

Click here to Know About  LAN

Click here to Know About Hindu Dharma

Spread the love

Leave a Comment