What is OSI model? OSI मॉडल क्या है?

What is OSI model?

OSI model का पूरा नाम Open System Interconnection है और OSI model एक रेफेरेंस मॉडल है जिसका उपयोग वास्तविक जीवन में नही होता है, इसका उपयोग केवल रेफेरेंस मॉडल के रूप में किया जाता है। OSI Model को इंटरनैशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन ने सन् 1984 में विकसित किया था | OSI model में 7 layers होती है। OSI Model नेटवर्क में डेटा या जानकारी कैसे सेंड और रिसीव होगी | इसकी जानकारी मिलती है |

OSI Model किसी नेटवर्क में दो users के मध्य कम्युनिकेशन के लिए एक Reference मॉडल है। इस Model की प्रत्येक लेयर दूसरे लेयर से जुड़ी नही रहती है लेकिन एक लेयर से दूसरे लेयर में डेटा का Transmission होता है।इस मॉडल के सभी layers का अपना अलग-अलग काम होता है जिससे कि Data एक system से दूसरे system तक आसानी से पहुँच सके।


7 Layers of OSI Model:
  1. Physical Layer
  2. Data Link Layer
  3. Network Layer
  4. Transport Layer
  5. Session Layer
  6. Presentation Layer
  7. Application Layer



1. PHYSICAL LAYER (फिजिकल लेयर)
OSI model में physical Layer सबसे नीचे की Layer है। यह Physical Layer तथा इलेक्ट्रिकल कनेक्शन के लिए जिम्मेदार होती है। physical Layerको bit Unit भी कहा जाता है। इस लेयर में डिजिटल सिग्नल, इलेक्ट्रिकल Signal में बदल जाता है।

इस लेयर में नेटवर्क की Topology अर्थात layout of network का कार्य भी इसी लेयर में होता है। फिजिकल लेयर यह भी describe करता है कि कम्युनिकेशन wireless होगा या wired होगा।

Physical Layer के कार्य

    • यह Network Topologyके कार्य को पूरा करता है।
    • दो या दो से ज्यादा devices आपस में physically कैसे connect होती है।
    • यह information को ट्रांसमिट करने वाले Signal को निर्धारित करता है।
    • नेटवर्क में दो डिवाइसों के बीच किस transmission mode का इस्तेमाल किया जायेगा। ट्रांसमिशन मोड तीन प्रकार के होते हैं:- simplex, half-duplex, और full duplex।


2.Data link layer (डेटा लिंक लेयर)
OSI Model में Data link layer नीचे से 2nd नंबर की layer है। इस layer को Frame unit भी कहते हैं । इस लेयर में नेटवर्क layer द्वारा भेजे गए Data के पैकेटों को decode और encode किया जाता है तथा यह layer यह भी सुनिश्चित करता है कि Data के पैकेट्स में कोई error (गलती ) ना हो।

Spread the love

Leave a Comment