Define Cryptography
Cryptography का meaning है “the art of protecting data”. यानी अपने data या information को सुरक्षित रखना।
लेकिन सबसे पहले मन में question ये उठता है कि कैसे?
हम अपने data या information को unreadable secrets codes में बदल दिया जाता है जिन्हें हम cipher text कहते है और वो ही लोग इसे decrypt करके read कर सकते है जिनके पास इसकी secret key होगी। Decrypt हुए data को हम plain text कहते है।
Cryptography का प्रयोग E-mail message , credit card तथा अन्य महत्वपूर्ण information को protect करने के लिए किया जाता है। यह data की security तथा integrity बनाये रखती है।
आज के युग में Cryptography द्वारा बहुत ही जटिल गणितीय समीकरण का प्रयोग data को decrypt तथा encrypt करने में किया जाता है।
Cryptography में encryption और decryption दो process होती है।
encryption में plain text को cipher text में convert किया जाता है। Decryption में cipher text को plain text में convert किया जाता है।
Encryption:- Cryptography में, encryption एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें data या information को secret codes में convert कर दिया जाता है जिसे cipher text कहते है। Cipher text को आसानी से समझा नही जा सकता है इसे सिर्फ expert ही समझ सकते है।
जो original data या information होती है उसे हम plain text कहते है और उसे cipher text में encrypt कर दिया जाता है।
Encryption का मुख्य उद्देश्य digital data या information ( जो internet के माध्यम से transmit होता है) को सुरक्षित करना है।
encrypted data को पढ़ने के लिए आपके पास एक key होनी चाहिए जिससे कि आप उसे decrypt कर सके।
Encryption के types :-Encryption two types का होता है:-
1:-Asymmetric encryption( Public-key cryptography)
2:-symmetric encryption( Private-key cryptography)
Decryption:- Decryption एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें encrypted data को वापस original data में convert किया जाता है।
जो encrypted डेटा होता है उसे cipher text कहा जाता है और जो original डेटा होता है उसे plain text कहा जाता है तथा Cipher text को plain text में बदलना Decryption कहलाता है। इसके लिए भी एक key की आवशयक्ता होती है जिससे कि डेटा decrypt हो सके।
Another reference link:- Know About Hindusum religious