What is Hub And Types of Hub

What is Hub And Types of Hub – Hub क्या है? हब के प्रकार

Hub एक networking device है जिसका इस्तेमाल एक Network में बहुत सारीं Devices को connect करने के लिए किया जाता है |इसको repeater भी कहते है। यह एक layer 1device होती है। Hub communication के लिए computers को आपस में जोड़ता है।यह बुद्धिमान (intelligent) device नहीं होता है क्योंकि यह Logical and Physical Address के आधार पर डेटा को Forward नहीं कर सकता। यह OSI Model के लेयर 1 (Physical Layer) में कार्य करता है |






Hub में बहुत सारें ports होते हैं। Hub किसी भी एक Port से आने वाले Data Packets को अन्य सभी Ports में भेज देता है। यह Receiving कंप्यूटर (पोर्ट) पर निर्भर करता है कि वह Decide करें कि वह Packet उसके लिए है या नहीं |

Working of Hub –(हब की कार्यविधि)

हब में Data Packets को Frame कहते हैं। जब भी कोई Port Frame को send करता है तो Hub उस Frame को सभीP Ports में Forward कर देता है। Hub Frame के Type को भी अलग अलग नहीं करता है चाहे Frame UNI-Cast हो चाहे Multicast हो या Broadcast हो, Hub सभी Frame को सभी Ports में Forward कर देता है।

एक हब Frame को सभी Ports को भेजता है लेकिन Frame वही पोर्ट Accept करता है जिसका MAC Address फ्रेम के Destination MAC Address से Match करता है। बाक़ी Hosts इसे Receive करने के बाद Discard कर देते है ।

Types of Hub – हब के प्रकार
Hub दो प्रकार का होता है:-
  1. Passive hub
  2. Active hub

1:- Passive Hub:- यह Signal को जैसा है उसी Situation में आगे भेज देता है इसलिए इसे Power Supply की जरुरत नहीं होती है |

2:- Active Hub:- इसमें Signal को Regenerate किया जाता है, इसलिए ये भी Repeater की तरह कार्य करते है। इन्हें Multiport Repeater कहते है। इसमें Power Supply की जरुरत होती है |

Advantages of Hub– Hub के फायदे
  1. यह दूसरी Devices की तुलना में सस्ता होता है |
  2. यह बहुत सारीं Network Media को Support करता है |
  3. यह Network की कुल दूरी (Total Distance) को बढ़ा सकता है।
  4. एक Hub Internet के Traffic को Monitor कर सकता है और उसे Analyze कर सकता है |
  5. यह Network की Performance को बाधित (Disturb) नही करता |
Disadvantages of Hub – Hub के नुकसान
  1. इसके पास Collision Detection का तंत्र (Mechanism) नहीं होता है |
  2. यह Data को दुबारा से Transmit नहीं कर सकता है |
  3. यह Full Duplex Mode में कार्य नहीं करता है |
  4. यह Data को Filter नहीं करता है |
  5. यह Network Traffic को कम नहीं कर सकता है |

Click here to Know About Modem 

Click here to know About Hindu Dharma 

Spread the love

Leave a Comment